लखनऊः उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कैराना में पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी। विस्फोट होने के समय पटाखा फैक्ट्री में 11 लोग काम कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार कैराना कस्बे में रजवाहे के किनारे पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को अचानक भीषण विस्फोट हो गया। फैक्ट्री में करीब दो दर्जन लोग काम करते थे, लेकिन शुक्रवार की वजह से करीब आधे लोग अवकाश पर थे। फैक्ट्री में 11 लोग ही काम पर आए थे। विस्फोट की आवास सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी बोले-जिस प्रदेश में 2017 में वेतन देने के लिए…
मौके पर जब लोग पहुंचे तो वहां फैक्ट्री का मलबा बिखरा पड़ा था। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। लोगों के मुताबिक घटनास्थल पर मृतकों के चीथड़े पड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। डीएम जसजीत कौर और एसपी सूकीर्ति माधव ने घटनास्थल का मुआयना किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)