प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

राहत: वाहनों में नहीं लगेगा एचएसआरपी, परिवहन विभाग ने जारी किया ये आदेश

लखनऊः वाहनों में लगने वाले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) की कवायद फिलहाल रोक दी गयी है। इस संबंध में परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। वाहनों में लगने वाले नंबर प्लेट की बुकिंग में आ रही दिक्कतों और इसके चलते प्रभावित हो रहे परिवहन विभाग के राजस्व को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त राजस्व अरविंद पांडेय ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक प्रदेश में वाहनों में लगने वाले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। एचएसआरपी की बुकिंग की दिक्कतों को देखते हुए इस सुविधा को और जनोपयोगी बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से वेबसाइट बनायी जा रही है। वेबसाइट बनने के बाद वाहनों में एचएसआरपी लगने की कवायद फिर से शुरू की जाएगी। विभिन्न मॉडल के वाहनों में एचएसआरपी लगाए जाने की समय सीमा उक्त वेबसाइट के बनने के बाद तय की जाएगी।

स्लिप दिखाने की अनिवार्यता खत्म

वाहनों में एचएसआरपी लगने की व्यवस्था बंद किए जाने के बाद अब इसके बुकिंग की स्लिप दिखाने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है। अब स्वस्थता प्रमाणपत्र, पंजीयन प्रमाणपत्र की दूसरी प्रति, स्वामित्व अंतरण, पता परिवर्तन, पंजीयन रिन्यूवल, एनओसी, हाईपोथिकेशन निरस्तीकरण, नया परमिट, परमिट की दूसरी प्रति, परमिट नवीनीकरण, अस्थायी परमिट, विशेष परमिट, नेशनल परमिट, बीमा अद्यतन आदि के आवेदन देने पर एचएसआरपी बुकिंग की स्लिप नहीं दिखानी पडेगी। यह सभी काम पूर्व की तरह कराए जा सकेंगे।

यह भी पढे़ंः-भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क, नजर बन्द किये गए सपा नेता

स्लॉट बुकिंग के साथ आ रही थी अन्य दिक्कतें

22 अक्टूबर को परिवहन विभाग की ओर से वाहनों में एचएसआरपी लगाए जाने के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद बुकमायएचएसआरपी पोर्टल पर इसकी बुकिंग की शुरूआत हुई। मौजूदा समय में एचएसआरपी की बुकिंग का स्लॉट भी वाहन स्वामियों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं जिन वाहन स्वामियों ने एचएसआरपी के स्लॉट की बुकिंग कर भी ली थी तो उनके वाहनों में नंबर प्लेट लगाने के लिए वेंडर दौड़ा रहे हैं। इसके चलते आरटीओ में वाहन पंजीयन संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसका सीधा असर परिवहन विभाग के राजस्व पर पड रहा है। यह आदेश भी इसी को मद्देनजर रखते हुए जारी किए जाने की बात कही जा रही है।