Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहिमाचल चुनाव के नतीजों से पहले CM ने बुलाई बैठक, उम्मीदवारों के...

हिमाचल चुनाव के नतीजों से पहले CM ने बुलाई बैठक, उम्मीदवारों के साथ बनाएंगे रणनीति

MCD
bjp

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आठ दिसंबर को आने वाले विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सताधारी भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है। भाजपा ने चुनाव के लिए मतगणना से पहले सोमवार यानी चार दिसंबर को कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में बैठक बुलाई है। खास बात यह है कि पार्टी के सभी 68 उम्मीदवारों को इस बैठक में बुलाया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें..दिल्ली शराब घोटालाः तेलंगाना के सीएम की बेटी कविता से पूछताछ…

भाजपा के सूत्रों की मानें तो बैठक में सभी उम्मीदवारों से चुनाव संबंधी फीडबैक लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। इससे पूर्व भाजपा के सभी उम्मीदवार अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले चुके हैं और वे इस फीडबैक को बैठक में रखेंगे। इसके आधार पर पार्टी आकलन करेगी कि कितनी सीटों पर उन्हें जीत हासिल होगी।

भाजपा का मानना है कि कुछ सीटों पर बागियों के निर्दलीय चुनाव लड़ने से पार्टी को नुकसान नहीं होगा। हालांकि भाजपा दो से तीन सीटों पर निर्दलीयों की जीतने की संभावना जता रही है। भाजपा नेताओं का दावा है कि राज्य में इस बार रिवाज बदलेगा और सरकार बदलने की पंरपरा तोड़ भाजपा पुनः सत्ता में काबिज होगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को रिकार्ड 75.60 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति बीते 20 नवंबर को सोलन जिला के परवाणु में आयोजित बैठक में चुनाव की समीक्षा कर चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें