Featured राजनीति

गृह मंत्री बोले- हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में लगातार बढ़ रहे हैं

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल के कुछ निर्णयों का स्वागत करते हुए कहा कि हम निरंतर आत्मनिर्भर भारत बनाने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। कृषि व किसान कल्याण से संबंधित कैबिनेट के एक फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए गृहमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उपज से इथेनॉल उत्पादन के लिए डिस्टिलेशन क्षमता बढ़ाने का अभूतपूर्व निर्णय लिया। इससे किसान सशक्तिकरण और रोजगार सृजन होगा तथा प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।

इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र में निर्यात के मामले में भारत ने आज बड़ी छलांग लगाई। कैबिनेट ने आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया, ताकि इस तरह के महत्वपूर्ण निर्णय जल्दी लिये जा सकें। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए अमित शाह ने ट्वीट किया कि भारत रक्षा क्षेत्र में 5 बिलियन डालर के निर्यात लक्ष्य को अवश्य हासिल कर लेगा।

इसके साथ ही बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में 7725 करोड़ रुपये के औद्योगिक कॉरीडोर के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दिखाई गई है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि इससे न केवल 2.8 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे बल्कि इससे देश में निवेश तेज गति से होगा और यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम होगा।