लखनऊः होली पर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाएगा। इन ट्रेनों का संचालन लखनऊ रास्ते किया जाएगा। इससे नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट न पाने वाले यात्रियों को सफर में सुविधा मिलेगी।
ये रहा ट्रेनों का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 04062 दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल 24 व 31 मार्च को दिल्ली से सुबह 8.50 बजे रवाना होगी और शाम 5.50 बजे लखनऊ व सुबह 6.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04061 बरौनी-दिल्ली होली स्पेशल 25 मार्च व एक अप्रैल को चलेगी। यह गाड़ी बरौनी से सुबह 8.00 बजे रवाना होगी व रात को 8.30 बजे लखनऊ और सुबह 7.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04518 चंडीगढ-गोरखपुर होली स्पेशल 21 व 28 मार्च को चंडीगढ से रात 11.15 बजे रवाना होगी व अगले दिन 11.45 बजे लखनऊ व शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें..लखनऊ में हर रोज निकलता है 2,000 मीट्रिक टन कूड़ा
वापसी में गाड़ी संख्या 04517 गोरखपुर-चंडीगढ होली स्पेशल 22 व 29 मार्च को गोरखपुर से रात 1.05 बजे रवाना होगी व सुबह 3.10 बजे लखनऊ और दोपहर 2.10 बजे चंडीगढ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01664 आनंदविहार-सहरसा होली स्पेशल 25 मार्च को आनंदविहार से सुबह 11.10 बजे रवाना होगी व शाम 6.40 बजे लखनऊ और अगली सुबह 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01663 सहरसा-आनंदविहार होली स्पेशल 27 मार्च को सहरसा से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी व सुबह 6.05 बजे लखनऊ और दोपहर 1.55 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा होली स्पेशल 22 मार्च को दिल्ली से शाम 7.30 बजे रवाना होगी और सुबह 3.40 बजे लखनऊ व शाम 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
29 मार्च को होगी वापसी
वापसी में गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली होली स्पेशल 29 मार्च को शाम 6.00 बजे दरभंगा से रवाना होकर सुबह 8.30 बजे लखनऊ व शाम 4.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05051 छपरा-सिकंदराबाद होली स्पेशल 30 मार्च को छपरा से सुबह 3.50 बजे रवाना होगी दोपहर 1.43 बजे ऐशबाग व अगले दिन शाम 4.35 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05052 सिकंदराबाद-छपरा होली स्पेशल एक अप्रैल को सिकंदराबाद से रात 9.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 2.50 बजे ऐशबाग व दोपहर 2.20 बजे छपरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05012 गोमतीनगर-छपरा होली स्पेशल 21, 23, 25 व 27 मार्च को गोमतीनगर से दोपहर 2.00 बजे रवाना होकर रात 12.05 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05011 छपरा-गोमतीनगर होली स्पेशल 22, 24, 26, व 28 मार्च को छपरा से सुबह 5.45 बजे चलकर शाम 4.00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)