काशी विश्वनाथ की तर्ज पर लोधेश्वर महादेवा में बनेगा कॉरिडोर

32

Lodheshwar Mahadeva: अब बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में भी काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनकर तैयार होगा। जिसके लिए शासन ने बजट भी अवमुक्त कर दिया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया लोधेश्वर महादेवा में कॉरिडोर बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 48.70 करोड़ की स्वीकृति के बाद प्रथम किश्त के रूप में सात करोड़ निर्गत कर देने पर शिव भक्तो में खुशी है।

इसको मंजूर कराने के लिए भाजपा नेता लगे हुए थे। अब महादेवा (Lodheshwar Mahadeva) में काशी कॉरिडोर की तर्ज पर विकास कार्य होने में कोई संदेह नहीं रह गया है। महादेवा में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बना कर विकास कराने के लिए योगी आदित्यनाथ के महादेवा आगमन पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत, मंत्री सतीश शर्मा, निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी ने मांग की थी। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण में इसकी मंशा जाहिर करते कार्ययोजना बनाने को कहा था। छह महीनों से इस पर कार्य चल रहा था और नापजोख कर कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। खाद्य मंत्री भी इसके लिए लगातार पैरवी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: हिमाचल के पूर्व IAS के बेटे ने की आत्महत्या

अभी जब महादेवा (Lodheshwar Mahadeva) शिवरात्रि पर्व पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आए तो यंहा के निवर्तमान विधायक ने भी उनका स्वागत कर कॉरिडोर के लिए सहयोग मांगा था। आखिर सभी का प्रयास रंग लाया और सीएम द्वारा कॉरिडोर कार्य के लिए 48.70 करोड़ की मंजूरी प्रदान कर दी। इसका समाचार जैसे ही आया, लोग खुशी से झूम उठे। स्थानीय लोगों ने खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी के प्रयासों को खूब सराहा, जिनकी मेहनत से आज यह कॉरिडोर बनेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)