Home फीचर्ड Holi 2023: बाॅलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा होली का खुमार, रंगों में डूबे...

Holi 2023: बाॅलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा होली का खुमार, रंगों में डूबे नजर आये ये एक्टर्स

holi-2023-celebration-in-bollywood

मुंबईः होली का खुमार हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। बाॅलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। होली भले ही 8 मार्च को खेली जायेगी, लेकिन पर्व से पहले ही एक्टर्स रंगों में सराबोर हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। रंगों से भरी तस्वीरें शेयर कर सेलिब्रिटीज अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। आइए नजर डालते हैं बाॅलीवुड एक्टर्स के होली सेलिब्रेशन पर –

रंगों में सराबोर हुईं करिश्मा कपूर – 

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के घर पर होली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे सफेद रंग के कुर्ते-पजामा पहने और हाथों में रंग-बिरंगे गुलाल लेकर पूरी तरह होली के रंगों में सराबोर होने के मूड में दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ऐसे इसकी (होली) की शुरुआत हुई और इस तरह से यह चल रहा है। हैप्पी होली। इसके साथ ही उन्होंने दिल की इमोजी भी लगाई है।

अनन्या ने ट्रेडिशनल लुक में खेली होली –

अनन्या पांडेय ने फैंस को होली की बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे पीले रंग की आउटफिट में दिख रही हैं। चेहरे पर गुलाबी गुलाल के साथ ट्रेडिशनल लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। हेवी ईयररिंग के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बुरा न मानो होली है!!’

फैंस के साथ कार्तिक ने जमकर उड़ाया गुलाल –

ये भी पढ़ें..विवाह के बाद Kiara ने पहली होली पर पति Sidharth को…

कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म सत्य प्रेम की कथा में नजर आयेंगे। वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वे जमकर रंग खेलते हुए दिख रहे हैं। एक्टर के साथ उनके फैंस भी होली खेल रहे हैं। कार्तिक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘होली और आपके प्यार में सराबोर…’। कार्तिक अपने परिवार और घर की गुझिया को भी मिस कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि ‘मैं मेरे परिवार और दोस्तों के साथ घर और मम्मी के हाथ की गुझिया को मिस कर रहा हूं।’

पति वत्सल के साथ ईशिता दत्ता ने शेयर की फोटो –

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version