नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों की भर्त्सना करते हुए कहा है कि उन्होंने विदेश की धरती से देश की जनता का अपना किया है। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी को देश की जनता न तो सुनती है और न ही समझती है, इसलिए वे देश से बाहर जाकर विलाप करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में देश में लोकतंत्र, भारत-चीन संबंधों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर राहुल गांधी की टिप्पणियों के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल पूछे। हैं। दोनों नेताओं से बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा है कि क्या वे यूरोप और अमेरिका से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के कांग्रेस नेता के बयानों का समर्थन करते हैं।
रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तो सारी मर्यादा और शालीनता भूल जाते हैं। उन्होंने लंदन में भारतीय लोकतंत्र, सार्वजनिक, राजनीतिक और न्यायिक प्रणाली और सामरिक सुरक्षा का अपमान किया है। भाजपा प्रवक्ता ने आरएसएस पर राहुल गांधी की टिप्पणियों की भी आलोचना की और कहा कि वह वास्तव में माओवादी और अराजकतावादी तत्वों के प्रभाव में ऐसा कर रहे हैं। भाजपा नेता ने देश की राजनीति में आरएसएस के योगदान की व्याख्या करते हुए कहा कि विचारधारा के आधार पर संघ कहां पहुंचा है और कांग्रेस कहां पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के मददगारों के घरों पर गरज रहा ‘बाबा का बुलडोजर’
गौरतलब है कि ब्रिटेन दौरे के आखिरी दिन सोमवार शाम चैथम हाउस थिंक टैंक में संवाद सत्र को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश की आंतरिक राजनीति, दूसरे देशों से संबंधों और सामाजिक परिस्थितियों पर अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार विपक्ष के खिलाफ जासूसी और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर भारत का लोकतंत्र ध्वस्त होता है तो इससे पूरी दुनिया प्रभावित होगी। यह दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण घटना होगी। ऐसे में यह दुनिया पर निर्भर है कि वह क्या करती है। इस दौरान राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना आतंकी संगठन ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ से कर दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)