उत्तर प्रदेश

बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से गुलजार हुआ होली मिलन समारोह

blog_image_660fa8dfd9fe1

लखनऊः अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा लखनऊ की ओर से होली मिलन समारोह (Holi celebration ) का आयोजन गुरुवार को किया गया। सेक्टर एन अलीगंज में आयोजित होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि कमलापुरी वैश्य महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष जगप्रसाद गुप्ता रहे। 

 रंगारंग कार्यक्रमों की बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

होली मिलन समारोह में लखनऊ के अतिरिक्त गोंडा, बलरामपुर, कानपुर नगर, उतरौला, सादुल्लानगर, मनकापुर-मसकनवां-मोतीगंज, बभनान, गौरा पांडे, बस्ती, अयोध्या, जौनपुर केराकत, उन्नाव, शुक्लागंज सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कस्बों और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कमलापुरी समुदाय के पुरुष, महिलाएं व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह में बच्चों की ओर से मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 

कार्यक्रमों  में प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए प्रदेश अध्यक्ष व मंच का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री रामदीन गुप्ता कमलापुरी द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस दौरान युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ उत्तर विधानसभा के विधायक नीरज बोरा भी पहुंचे और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

ये भी पढ़ें..पहले जिन शर्तों पर किया करार, अब भुगतान में उनको कर रहे दरकिनार

महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश संरक्षक हरि प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तरुण कमलापुरी, चन्द्रभान गुप्ता प्रदेश मंत्री, गोरखपुर से रामकुमार गुप्ता और महिला समिति की पदाधिकारी अंजनी गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नेमचंद, पूर्व महासचिव डॉ. शिवाजी गुप्ता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों में रामनिवास गुप्ता, पवन गुप्ता पलालू, रामनरेश गुप्ता बड़कन, ओम प्रकाश गुप्ता, युवा प्रदेश मंत्री अंकुर गुप्ता और युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता पाचू और गोंडा से प्रमुख पदाधिकारियों में ज्ञान गुप्ता, धु्रव कमलापुरी सहित बड़ी संख्या में कमलापुरीजन उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)