Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्धावस्था में कार में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, हत्या की आशंका

संदिग्धावस्था में कार में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, हत्या की आशंका

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र के कांवड मार्ग पर रविवार को बदमाशों ने बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जानी थाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर जानी कलां गांव के सामने रविवार को लोगों ने कार में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक का शव कार में पड़ा मिला। कार के पास ही एक तमंचा मिला। तलाशी में पुलिस को मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान मुकीत अहमद निवासी मौजपुर दिल्ली के रूप में हुई। जानी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि मृतक मूलरूप से बिजनौर जनपद के उमरी कलां गांव का रहने वाला था और परिवार के साथ दिल्ली के जाफराबाद में रहता था।

यह भी पढ़ेंःसाजिश नाकाम: BSF ने पुंछ में LOC पर बारूदी सुरंग का पता लगाया

मृतक बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाने का हिस्ट्रीशीटर था। सूचना पर उसके परिजन भी जानी पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मुकीत किसी के बुलावे पर उसके साथ कार से निकल था। किराए पर दिल्ली से कार में सवारी लेकर चला था। मुकीत दिल्ली में कपड़े बेचता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें