Home अन्य क्राइम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रंगदारी वसूलने वाली गैंग का भंडाफोड़

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रंगदारी वसूलने वाली गैंग का भंडाफोड़

crime-news

जयपुर: मुहाना और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रंगदारी वसूलने वाली एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग में शामिल दो हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से दो स्कॉर्पियो सहित एक क्रेटा कार जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि मुहाना और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रंगदारी वसूलने वाली गैंग के बदमाश कन्हैयालाल गुर्जर (35) निवासी हाथियों की पोल कोतवाली, प्रदीप कुमार (43) निवासी डीग जिला भरतपुर, हाकिम सिंह (45) निवासी डीग जिला भरतपुर, कृष्ण कुमार गुर्जर (25) भिवाड़ी जिला अलवर, हवन कुमार (28) निवासी कमोला रेवाडी हरियाणा और पारस उर्फ नक्शा गुर्जर (32) निवासी भिवाड़ी जिला अलवर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से रंगदारी में वसूली स्कॉर्पियो सहित तीन लग्जरी गाड़ी जब्त की है। इस गैंग सरगना कन्हैयालाल गुर्जर जयपुर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ जयपुर, अलवर और अजमेर में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के 13 मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें..पुलिस के हत्थे चढ़ा सरेआम मोटरसाइकिल लूटने वाला बदमाश, वाहन व…

वहीं, आरोपित पारस उर्फ नक्शा अलवर भिवाड़ी के पुलिस थाना फेज-3 का हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) है, जो पूर्व में भिवाड़ी अलवर से पार्षद भी रह चुका है। उस पर अलवर में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के 22 मुकदमे दर्ज हैं। हाकिम सिंह पर दो और कृष्ण कुमार पर सात आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। काफी दिनों से हार्डकोर अपराधियों के रंगदारी वसूलने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर गैंग को चिन्हित कर पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) परिस देशमुख और पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मृदुल कच्छावा को निर्देशित किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (मानसरोवर) हरिशंकर के सुपरविजन में थानाधिकारी मुहाना लखन सिंह खटाना और थानाधिकारी कोतवाली ओमप्रकाश मातवा ने नेतृत्व में टीम बना कर उनकी तलाश की गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (मानसरोवर) हरिशंकर ने बताया कि गिरोह के बदमाश वर्चस्व की खातिर लोगों को डराते-धमकाते हैं। रंगदारी वसूलने के लोगों के वाहन छीन ले जाते हैं। बदमाश रुतबा जमाने के लिए राजनीतिक पार्टियों में भी घुसपैठ रखते हैं। पुलिस पूछताछ में गैंग से कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version