Home महाराष्ट्र Nagpur violence: नागपुर हिंसा ‘मास्टरमाइंड’ फहीम खान गिरफ्तार, गडकरी के खिलाफ लड़ा...

Nagpur violence: नागपुर हिंसा ‘मास्टरमाइंड’ फहीम खान गिरफ्तार, गडकरी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

Nagpur-violence -mastermind-Khan-arrested

Nagpur violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का जिला अध्यक्ष है। वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है।

Nagpur violence: 51 पर नामजद FIR

फहीम खान को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। गणेशपेठ में दर्ज एफआईआर के मुताबिक उसने भीड़ जुटाकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और लोगों को भड़काया। आरोप है कि उसने पथराव की साजिश रची, जिसके लिए पहले से पत्थर इकट्ठा किए गए थे। इस हिंसा के सिलसिले में कुल 51 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।

Nagpur violence: FIR में हुए चौंकाने वाले खिलासे

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी एक ही धर्म के हैं और योजनाबद्ध तरीके से हिंसा भड़काने की कोशिश की गई। FIR में यह भी कहा गया है कि हिंसा के दौरान महिला पुलिस कर्मियों से छेड़छाड़, दुर्व्यवहार और बलात्कार की साजिश रची गई थी। पुलिस के मुताबिक यह घटना जानबूझकर की गई ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके। भीड़ ने पुलिस पर एक ही पक्ष के लिए काम करने का आरोप लगाया। इस दौरान अभद्र भाषा और गाली-गलौज का भी इस्तेमाल किया गया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

गौरतलब है कि फहीम खान पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भीड़ कैसे इकट्ठा हुई, हिंसा की साजिश कहां रची गई और पत्थर कहां से लाए गए। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने कहा कि हिंसा में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः- Meerut: पत्नी ने प्रेमी संग पति के किए 15 टुकड़े, फिर ड्रम में शव को सीमेंट से किया पैक

Nagpur violence: सोमवार को भड़की थी हिंसा

बता दें कि सोमवार को नागपुर में हिंसा हुई थी, जिसमें कई पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हिंसा के बाद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस हिंसा में उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और उनमें तोड़फोड़ की।

यह हिंसा तब शुरू हुई जब दो समूहों के बीच तनाव बढ़ गया और हालात बेकाबू हो गए। पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ से इलाके में तनाव फैल गया है। हालात को देखते हुए इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version