Home अन्य क्राइम पुलिस के हत्थे चढ़ा सरेआम मोटरसाइकिल लूटने वाला बदमाश, वाहन व चाकू...

पुलिस के हत्थे चढ़ा सरेआम मोटरसाइकिल लूटने वाला बदमाश, वाहन व चाकू बरामद


रायपुरः जगदलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने चाकू की नोक पर अग्रसेन चौक (Agrasen chauk) के पास से मोटरसाइकिल लूटने के आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट (loot) की मोटरसाइकिल एवं चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित पर धारा 392 के तहत मामला दर्ज करते हुए सोमवार को जेल दाखिल कर दिया है।

थाना कोतवाली के टीआई एमन साहू ने बताया कि अग्रसेन चौक के पास से एक लूटेरे के द्वारा ग्रामीण सोनाधर कश्यप को डरा धमकाकर उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 केएल 0641 को लूट (loot) कर ले जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं सिटी सर्विलेंस को खंगालना शुरू किया।

ये भी पढ़ें..फाइटर्स आरक्षकों की भर्ती 09 मई से, कोविड नियमों का होगा…

आरोपित की पहचान अनिकेत सामंत पिता जीतू सामंत निवासी वृन्दावन कॉलोनी के रूप में हुई। इसके बाद तत्काल आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने 01 मई को अग्रसेन चौक पर पीड़ित के साथ डरा धमकाकर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपित के कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल सीजी 17 केएल. 0641 एवं एक चाकू जब्त किया गया है। आरोपित अनिकेत सामंत को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version