Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal Weather Update: हिमाचल के 11 शहरों का तापमान लुढ़का, केलांग में...

Himachal Weather Update: हिमाचल के 11 शहरों का तापमान लुढ़का, केलांग में -5 डिग्री दर्ज हुआ पारा

shimla-himachal

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे रातें ठंडी हो रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 11 शहरों का न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया। सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, ऊना, नाहन, केलांग, पालमपुर, सोलन, मनाली, कांगड़ा और मनाली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। 11 दिसंबर से मौसम बिगड़ने की सम्भावना है। ऐसे में इन शहरों का तापमान और नीचे लुढ़क सकता है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट आई है। लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल रहा। केलांग में न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह लाहौल-स्पीति के चीन सीमा से सटे समधो गांव में पारा -3.6 डिग्री औऱ किन्नौर जिले के कल्पा में -1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। राज्य के अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में 5.8, सुंदरनगर में 2.1, भुंतर में 1.6, धर्मशाला में 8.2, ऊना में 4.2, नाहन में 8.7, पालमपुर में 5, सोलन में 2, मनाली में 0.8, कांगड़ा में 6, मंडी में 2.2, चम्बा में 4.6, डल्हौजी व जुब्बड़हट्टी में 7.5, कुफरी में 3.7, नारकंडा में 1.5, रिकांगपिओ में 1.4, सियोबाग में 1.6, धौलाकुआं में 5.9, बरठीं में 4.4 और सराहन में 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें..Shimla Ropeway: शिमला में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा रोपवे, लंबाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

राजधानी शिमला समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को धूप खिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भी मौसम साफ बना रहेगा। राज्य के मध्यपर्वतीय एवं उच्चपर्वतीय इलाकों में 11 व 12 दिसंबर को बर्फ गिरने की संभावना है। 13 से 15 दिसंबर तक मौसम के फिर साफ रहने का अनुमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें