Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशShimla: हिमाचल में कड़ाके की ठंड, शिमला-रामपुर हाईवे पर लगा जाम

Shimla: हिमाचल में कड़ाके की ठंड, शिमला-रामपुर हाईवे पर लगा जाम

Snowfall in Shimla : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को सुबह धूप खिलने के बाद मौसम के तेवर फिर बदल गए। राज्य की पर्वत श्रंखलाओं के अलावा कम उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

शिमला के निकटवर्ती पर्यटन स्थलों कुफरी, फागू और नारकंडा में बाद दोपहर से बर्फ गिर रही है। इस ताजा बर्फबारी से सड़क पर फिसलन बढ़ गई और शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है। चंबा, कुल्लू, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिलों में भी बर्फबारी हो रही है।

12 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम

वहीं राजधानी शिमला में भी आसमान पर घनघोर बादल छाए हुए हैं और यहां भी मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले छह दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से आगामी 12 फरवरी तक राज्यभर में मौसम साफ रहेगा। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान शिमला के खदराला में चार, चंबा के भरमौर में तीन, कुफरी में दो और गाेंदला में एक सेंटमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें..Himachal Weather: कुल्लू व लाहौल स्पीति में बारिश व बर्फबारी जारी, बढ़ी ठंड

चार नेशनल हाईवे और 473 सड़कें ठप

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार तक बर्फबारी से चार नेशनल हाईवे और 473 सड़कें ठप हैं। लाहौल-स्पीति में 152, शिमला में 134, कुल्लू में 68, चंबा में 61 और मंडी में 46 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित है। शिमला जिला की बात करें तो चौेपाल उपमंडल में 36, रोहड़ू में 33, डोडरा क्वार, रामपुर व कोटखाई में 16-16, कुमारसेन में 10, कुपवी में चार और जुब्बल में तीन सड़के बंद हैं। बर्फबारी से लाहौल-स्पीति व कुल्लू में दो-दो नेशनल हाइवे बंद हैं। लाहौल-स्पीति में एनएच-505 व एनएच-3 और कुल्लू में एनएच-3 व एनएच-305 अवरूद्व है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें