Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशिमला पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, सुरक्षा में 1500 जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर पुलिस...

शिमला पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, सुरक्षा में 1500 जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

शिमलाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। जहां वह शुक्रवार को राज्य के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। काउंसिल चैंबर, जिसमें राज्य विधानसभा है, का उद्घाटन भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने 27 अगस्त, 1925 को किया था। अन्नाडेल हेलीपैड पर राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें..ब्रिटेन-अमेरिका के साथ समझौता, विश्व का सबसे विशालकाय परमाणु पनडुब्बी का निर्माण करेगा ऑस्ट्रेलिया

अनाडेल में लैंड करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीधे होटल सिसिल रवाना हुए हैं। उनके काफिले में 5 जैमरों समेत 23 गाड़ियां शामिल थी। गुरुवार को राष्ट्रपति कोविंद होटल में पूरा दिन आराम करेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति 16 से 19 सितंबर तक राज्य के दौरे पर रहेंगे। वह 18 सितंबर को राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी, शिमला में 2018 और 2019 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी प्रशिक्षुओं के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,1500 जवान तैनात

प्रशासन की ओर से यहां उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर जैमर वाहन तैनात किए गए हैं हर 100 मीटर की दूरी पर पुलिस का पहरा भी लगा है। शिमला शहर में 1500 के करीब, पुलिस, सेना और इंटेलिजेंस के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस ने अनाडेल से लेकर सिसिल होटल तक पहरा बढ़ा दिया है। बालूगंज से लेकर विधानसभा तक आने वाले रोड पर भी पुलिस की तैनाती कर दी गई है। यहां पर बालुगंज से लेकर कनैडी चौक तक सड़क आम लोगों के लिए बंद कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें