Home देश टूरिस्टों को हिमाचल सरकार का बड़ा तोहफा, होटलों में ठहरने पर भारी...

टूरिस्टों को हिमाचल सरकार का बड़ा तोहफा, होटलों में ठहरने पर भारी छूट

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मनाली, शिमला, मैक्लोडगंज, डलहौजी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पिछले कई दिनों से पर्यटकों की रौनक फीकी पड़ गई है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने ऑफ सीजन में पर्यटकों को लुभाने के लिए मानसून पैकेज लॉन्च किया है। इसके तहत 22 जुलाई से 15 सितंबर तक पर्यटन निगम के सभी होटलों में 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

पर्यटन विकास निगम के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि निगम अपने होटलों में कमरों की बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह छूट तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है और 15 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी।

पहले भी मिलती थी छूट

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर पर्यटकों को सुलभ आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने और निगम के होटलों में अधिभोग दर बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले विंटर सीजन में 20 जनवरी से 31 मार्च तक पर्यटन निगम के होटलों में बुकिंग पर 30 से 40 फीसदी की छूट दी जाती थी। हर साल मानसून सीजन में पर्यटकों को लुभाने के लिए निगम के होटलों में भारी छूट दी जाती है।

यह भी पढ़ेंः-MP में भारी बारिश का दौर जारी, बुरहानपुर और बैतूल जिले में ताप्ती उफान

बता दें कि प्रदेश में पर्यटन निगम के 52 होटल हैं। सभी जिलों में निगम के होटल हैं। निगम के पास होटल इकाइयों के सात परिसर हैं। शिमला कॉम्प्लेक्स में छह होटल, चायल कॉम्प्लेक्स में दो होटल, परवाणु-बडोग में छह होटल, रामपुर कॉम्प्लेक्स में सात होटल, मंडी-कुल्लू-मनाली कॉम्प्लेक्स में 12 होटल, धर्मशाला-ज्वालाजी-पालमपुर कॉम्प्लेक्स में 12 होटल और चंबा-डलहौली कॉम्प्लेक्स में नौ होटल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version