Home मध्य प्रदेश सिंधिया का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जो इतिहास के पन्ने नहीं पढ़ते,...

सिंधिया का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जो इतिहास के पन्ने नहीं पढ़ते, उन्हें मुझे सबूत देने की जरूरत नहीं

Scindia

ग्वालियर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार पर हुए हमले पर कांग्रेस के मंच से पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने इतिहास के पन्ने नहीं पढ़े हैं। मुझे मंच पर बैठे लोगों को कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है। सिंधिया ने उन पर और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस से सवाल किया कि अगर उन्हें इतनी ही चिंता थी तो उन्होंने मेरे पिता (माधवराव सिंधिया) और मुझे कांग्रेस में क्यों लिया?

दरअसल, कांग्रेस ने शुक्रवार को ग्वालियर में जन आक्रोश रैली के जरिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी शामिल हुईं. इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके परिवार पर हमला बोला।

यह भी पढ़ें-बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को ग्रीन बेल्ट में बदलने का अभियान शुरू, रोपे जायेंगे 1.80 लाख पौधे

शनिवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अपनी भूमिका निभाने दीजिए, मैं अपनी भूमिका निभाऊंगा. मैंने व्यक्तिगत राजनीति कभी नहीं की है और भविष्य में भी नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोपों का जवाब जनता ने उपचुनाव में दे दिया है। उपचुनाव से पहले इस क्षेत्र की 34 में से 26 सीटें कांग्रेस के पास थीं, जो अब घटकर 16 सीटें रह गई हैं। सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य शहर, प्रदेश, प्रदेश और देश का विकास करना है और हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version