Agniveer Bharti: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले में चल रही शारीरिक परीक्षा में 42 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। तीन दिन में सेना के अधिकारियों ने दस्तावेज सत्यापन के दौरान इन जालसाजों को पकड़ा है। इनमें से कई ने आधार कार्ड, मार्कशीट में अपनी जन्मतिथि बदल ली थी, जबकि कई ने अपना पता बदल लिया था। सेना के अधिकारियों ने इनके दस्तावेज जब्त कर इन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। साथ ही सेना ने इन्हें ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है, ताकि ये फर्जीवाड़ा करके किसी आगामी भर्ती में हिस्सा न ले सकें।
Agniveer Bharti: ऐसे पकड़े गए 42 अभ्यर्थी
दरअसल, अग्निवीर भर्ती के लिए 6 जनवरी से सागर जिले के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में शारीरिक परीक्षा चल रही है। 6 से 8 जनवरी तक शारीरिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए भेजा गया था। दस्तावेज सत्यापन के दौरान 42 ऐसे अभ्यर्थी पकड़े गए हैं, जिनके दस्तावेज फर्जी थे।
इतना ही नहीं, कुछ ने तो दस्तावेजों में भी फर्जीवाड़ा कर दिया था। कुछ अभ्यर्थियों ने तो भर्ती में शामिल होने के लिए अपनी जन्मतिथि में भी हेरफेर कर दिया था। लेकिन जब सेना की ओर से आधार कार्ड की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। फर्जीवाड़े में कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल थे, जिन्होंने गलत पता लिखवाया था। ये लोग मूल रूप से यूपी और राजस्थान के रहने वाले थे। इन्होंने एमपी का पता दर्ज कराकर परीक्षा दी थी। यह भर्ती मध्य प्रदेश के ग्वालियर समेत दस जिलों के लिए थी। इसमें यूपी और राजस्थान के युवक भी फर्जीवाड़ा कर शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ेंः- ‘ऑनलाइन गेमिंग’ सेक्टर को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 1.12 लाख करोड़ के GST नोटिस पर लगाई रोक
Agniveer Bharti को लेकर दलाल काफी सक्रिय
बताया जा रहा है कि भर्ती को लेकर दलाल भी काफी सक्रिय हैं। ये लोग भर्ती स्थल के साथ ही सेना भर्ती कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। ये लोग परीक्षा पास कराने का झूठा आश्वासन देकर ठगी करते हैं। सेना ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। ग्वालियर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। ये दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए थे। इन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।