अहमदाबादः अहमदाबाद के थलतेज स्थित जाबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन केयर में 8 वर्षीय छात्रा गार्गी रानपारा की कार्डियक अरेस्ट से (cardiac arrest) मौत हो गई। कक्षा 3 की छात्रा गार्गी शुक्रवार सुबह 8 बजे सीढ़ियां चढ़ रही थी, तभी उसे सीने में दर्द महसूस हुआ और वह लॉबी में कुर्सी पर बैठ गई। कुछ ही देर बाद छात्रा कुर्सी से गिर गई। उसे तुरंत जाइडस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Cardiac arrest : मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
छात्रा का पोस्टमार्टम असरवा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कक्षा 3 की छात्रा गार्गी की मौत के बाद थलतेज पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। छात्रा के माता-पिता फिलहाल मुंबई में हैं, जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। छात्रा अहमदाबाद में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। प्रारंभिक जानकारी में छात्रा की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। स्कूल में दाखिला लेने के समय छात्रा को कोई बीमारी नहीं थी, ऐसा प्रमाण पत्र भी स्कूल प्रशासन ने ले लिया था।
यह भी पढ़ेंः-गुजरात में HMPV का तीसरा केस, दो बच्चों सहित एक वृद्ध की रिपोर्ट…..
कक्षा तीन में पढ़ती थी छात्रा
जबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन केयर की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि गार्गी रानपारा कक्षा 3 में पढ़ती थी। बच्ची को आज सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वह पास की कुर्सी पर बैठ गई। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। स्कूल ने तुरंत 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को फोन किया। एंबुलेंस के आने में देरी होने के कारण उसे स्टाफ कार में जायडस अस्पताल ले जाया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)