Home अन्य हेल्थ गुजरात में HMPV का तीसरा केस, दो बच्चों सहित एक वृद्ध की...

गुजरात में HMPV का तीसरा केस, दो बच्चों सहित एक वृद्ध की रिपोर्ट…..

third-case-of-hmpv-in-gujarat-two-children

अहमदाबादः गुजरात के साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के एक गांव के 7 वर्षीय बालक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की पुष्टि हुई है। बालक में वायरस के लक्षण देखकर उसे प्रांतिज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अहमदाबाद और गांधीनगर के स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मामला देखकर सैंपल लेकर जांच की। पता चला है कि सैंपल पॉजिटिव आया है। फिलहाल बालक प्रांतिज के बेबीकेयर अस्पताल में वेंटिलेटर पर है।

HMPV : एक बच्चे को अस्पताल से मिली छुट्टी

गुजरात में अब तक HMPV के 3 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें दो बच्चे हैं, जबकि एक बुजुर्ग है। हालांकि एक बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गुजरात में पहला मामला 6 जनवरी को सामने आया था और दो महीने के बच्चे को अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गुजरात में दूसरा मामला अहमदाबाद के वस्त्रपुर से आया है। यहां 80 वर्षीय एक व्यक्ति को HMPV वायरस की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरा मामला साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर परिवार के 7 वर्षीय बच्चे का है। बच्चे को सर्दी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते तीन दिन पहले जिले के हिम्मतनगर स्थित बेबीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बच्चे का एक्सरे रिपोर्ट किया, जिसमें निमोनिया के लक्षण पाए गए। बाद में सैंपल जांच के लिए निजी प्रयोगशाला में भेजा गया था। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में बच्चे में HMPV पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ेंः-Maha Kumbh 2025: मात्र 9 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, CM Yogi किया मां की रसोई का उद्घाटन

HMPV : स्वास्थ्य विभाग को दी गई जानकारी

इस रिपोर्ट की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई। जिसके बाद साबरकांठा जिला स्वास्थ्य विभाग भी अस्पताल पहुंचा और बच्चे का सैंपल लेकर गांधीनगर और अहमदाबाद लैब में भेजा। वहां से भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेबीकेयर अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्मृति मेहता ने बताया कि बच्चा तीन दिन से अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल बच्चा आईसीयू में वेंटिलेटर पर है। उसका सरकारी गाइडलाइन के अनुसार इलाज किया जा रहा है। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version