Himachal Cloudburst: सिरमौरी ताल में बादल फटा, एक ही परिवार के पांच लोग लापता

18
cloudburst-sirmour
symbolic pic

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Sirmaur district) में गुरुवार को बादल फटने (Himachal Cloudburst) के बाद एक ही परिवार के पांच सदस्य लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बादल फटने (Himachal Cloudburst) से यमुना की महत्वपूर्ण सहायक नदी गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी का पानी आसपास के रिहायशी इलाकों में घुस रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से बहुत नुकसान हुआ है।

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यहां रहने वाले कुलदिप सिंह का घर मलबे में दब गया है। यहां परिवार के कुछ सदस्य दबे हो सकते हैं। करीब 70 परिवार रात में अपना घर छोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सुरक्षित स्थानों पर चले गये। स्थानीय अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही इलाके के लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। उपमंडलीय मजिस्ट्रेट जी.एस. चीमा ने कहा कि आपदा प्रभावित गांव तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि मलबा गिरने से राहत और बचाव कार्यों में देरी हुई है।

ये भी पढ़ें..Kalka-Shimla NH: छोटे वाहनों के लिए खुला कालका-शिमला हाईवे, जाम से मिलेगी राहत

1.65 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि जारी

मुख्यमन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊपरी शिमला के दो दिवसीय दौरे के बाद जिला शिमला में सम्पर्क मार्गों की मुरम्मत के कार्य में तेजी आ गई है। सीएम के निर्देश के बाद चैपाल, रोहडू व जुब्बल कोटखाई में पंचायत स्तर तक बाढ़ से प्रभावित मार्गों व पुलों की मरम्मत को अतिरिक्त 1.65 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास खण्ड जुब्बल, कोटखाई, रोहडू और छौहारा के लिए प्रति ब्लॉक 30 लाख रूपये आवंटित कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त चौपाल विधानसभा क्षेत्र के बलसन की 15 पंचायतों के क्षतिग्रस्त सम्पर्क सड़कों की तुरन्त मरम्मत करने के लिए 45 लाख रूपये की अतिरिक्त धनराशि जारी कर दी गई है, जिससे मरम्मत के कार्य में तेजी आएगी और बागवानों को लाभ होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)