प्रदेश पंजाब

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर गिरी पहाड़ी, वाहनों की आवाजाही ठप

चंडीगढ़ः चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी से कुल्लू के बीच दवाड़ा के पास पहाड़ी दरकने से यातायात के लिए बंद हो गया है। मौसम साफ होने के बावजूद दवाड़ा के कारा नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एहत‍ियातन मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और छोटे वाहन वाया कटौला भेजे जा रहे हैं, जबकि बड़े वाहन यहां फंस गए हैं। मौके पर पुलिस सहित एनएच की मशीनरी तैनात है। पत्थर थोड़ी थोड़ी देर बाद गिर रहे हैं, जिससे अभी मार्ग वहाली का काम शुरू नहीं हो सका है। इस जगह पर अकसर पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते हैं।

बीते दिनों भी यहां वाहनों पर पत्‍थर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल भी गाड़ी पर पत्थर गिरने की घटनाएं हुई थीं। इसी स्थान पर ब्यास नदी सड़क तक पहुंच जाती है। बरसात के दौरान यहां ज्‍यादातर हाईवे ठप हो जाता है। भारी बारिश होने पर कई बार नदी का पानी भी हाईवे पर आ जाता है। इस दौरान यातायात के लिए मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। लेकिन शनिवार को मौसम साफ होने पर भी पहाड़ी से भूस्‍खलन शुरू हो गया और सुबह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।

यह भी पढ़ेंः-राहुल ने फिर बोला केंद्र पर हमला, कहा- रोजगार छीनने में लगी है सरकार

प्रशासन ने कुल्लू की ओर से आ रहे वाहनों को बाया कटौला होकर भेजा गया। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने उपमंडलाधिकारी सदर को स्थिति पर निगरानी के लिए भेज दिया है।