दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक स्कूल की सफल छात्राओं के पोस्टर में हिजाब पहने हिंदू लड़कियों की तस्वीरों (hijab pictures hindu girl) का मुद्दा तूल पकड़ चुका है। इसे सांप्रदायिक रंग भी दिया जा रहा है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं। दमोह के गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा परिणाम में सफल विद्यार्थियों के फोटो का पोस्टर जारी किया गया है।
पोस्टर में उन छात्रों की तस्वीरें (hijab pictures hindu girl) हैं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा पास की है और अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इस पोस्टर में सभी छात्राएं हिजाब की तरह हेडस्कार्फ पहने नजर आ रही हैं। जब यह मामला सामने आया तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए, लेकिन परिवार की ओर से किसी ने शिकायत नहीं की। गृह मंत्री ने बताया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अब पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें..महाकाल लोक में खंडित हुई मूर्तियां तीन गुना ज्यादा कीमतों में बनी थीं : कांग्रेस
हिंदू छात्राओं की हिजाब पहने तस्वीरों के मुद्दे पर हिंदू संगठन सक्रिय हो गए हैं और इधर कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी की जांच को गलत बताया है। साथ ही मांग की गई है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए और जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
सूत्रों के मुताबिक, स्कूल यूनिफॉर्म में दुपट्टा पहनना भी शामिल है। इस दुपट्टे को चेहरे पर इस तरह लपेटा जाता है कि यह हिजाब जैसा लगता है। इस पर किसी अभिभावक ने आपत्ति नहीं जताई। इसलिए पुलिस और कलेक्टर ने द्वारा की गई जांच में स्कूल को क्लीन मिल गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)