Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशखड़े कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच लोगों की मौत, सीएम...

खड़े कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के नगर थाना के नेशनल हाइवे 28 के पुरैना चौराहे पर तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं एक को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

यह भी पढ़ें-एक बार फिर 41 हजार से अधिक मिले कोरोना संक्रमण के…

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नेशन हाइवे 28 के पुरैना चौराहे पर हुआ। जहां लखनऊ से बस्ती की ओर आ रही एक कार खड़े कंटनेर में पीछे से जा घुसी है। कार में सात लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि एक बच्ची को सुरक्षित निकालते हुए एक अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गैस कटर से कार को दो हिस्सों में काट करके कार के अंदर फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों की पहचान करायी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें