देश Featured

हेमंत सोरेन पर रेप मामला: राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

रांची: राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाए गए दुष्‍कर्म के आरोप पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने महाराष्‍ट्र के डीजीपी से विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है। मुंबई की रहने वाली एक मॉडल ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और सुरेश नागरे नाम के एक अन्‍य व्‍यक्ति पर दुष्‍कर्म का आरोप लगाते हुए 2013 में केस दर्ज कराया था। गुरुवार की शाम महिला आयोग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि इस मामले में महाराष्‍ट्र के डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

एक बेटी की जान को खतरा, माफिया से मिलकर हेमंत करा सकते हैं हत्‍याः निशिकांत दुबे

यह मामला इस साल जुलाई में गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उठाया था। आशंका जताई थी कि झारखंड के डीजीपी के साथ मिलकर दुष्‍कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की की हत्‍या करा सकते हैं। उन्‍होंने गृह मंत्री अमित शाह और शरद पवार से भी ट्वीट पर कहा था कि एक बेटी की जान को खतरा है। माफिया से मिलकर उसकी हत्‍या करा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कथित बलात्कार के केस को फिर से खोलने की आवश्‍यकता जताई थी। मॉडल ने 2013 में इसे लेकर केस दर्ज कराया था लेकिन बाद में 'समझौते' के बाद इसे वापस ले लिया था।

यह भी पढ़ेंः-राहुल ने सरकार से पूछा- कानूनों की वापसी के लिए कितने अन्नदाताओं को देनी होगी कुर्बानी

भाजपा सांसद ने इस संबंध में महाराष्ट्र के गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था। इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्‍होंने कहा था कि एक मुख्यमंत्री के खिलाफ यह आरोप शर्मनाक है। मुंबई पुलिस को इस मामले को फिर से खोलना चाहिए और मामले की जांच करनी चाहिए। हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा, सांसद ने मुझ पर कुछ आरोप लगाए हैं। आपको 48 घंटे के भीतर कानूनी जवाब मिल जाएगा। कृपया अपने आचरण के अनुसार लोगों को गुमराह करना बंद करें।