Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKullu: कुल्लू में भारी बारिश, ब्यास नदी में बह गए ATM व...

Kullu: कुल्लू में भारी बारिश, ब्यास नदी में बह गए ATM व कार, सड़कें बंद

himachal-pradesh-mandi-flood

कुल्लू: कुल्लू जिला (Kullu) में बीते शनिवार से बारिश हो रही है। घाटी में भारी बारिश के कारण जहां ब्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, वहीं कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। व्यास नदी में बाढ़ के कारण व्यास मोड़ पर पार्किंग स्थल में भूमि कटाव हो गया, जिसमें एक कार बह गयी।

कुल्लू (Kullu) में बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कुल्लू की जो सड़कें ब्यास नदी (Beas river) के किनारे-किनारे चलती थीं, वे जगह-जगह नदी में समा गई हैं। मनाली-रोहतांग मार्ग पर स्थित बाहंग में सड़क किनारे बनी एक इमारत नदी में समा गई। इमारत में एसबीआई का एटीएम था जो नदी में बह गया।

वहीं, कुल्लू मुख्यालय (Kullu) ढालपुर के साथ लंका बेकर में भी जमीन धंसने से एक मकान ढह गया, जिसमें पति-पत्नी दब गए। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की बचाव टीम ने पति को तो जल्द ही बाहर निकाल लिया, लेकिन महिला को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..Himachal Landslide: हिमाचल में बारिश व भूस्खलन से भारी तबाही, दंपती…

वैली ब्रिज से वाहनों की आवाजाही बंद

व्यास नदी पूरी तरह रौद्र रूप धारण कर चुकी है। रामशिला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं, कुल्लू (Kullu) के अखाड़ा बाजार में वैली ब्रिज से वाहनों की आवाजाही पुलिस प्रशासन ने बंद कर दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। बारिश के कारण कई पुल खतरे में हैं। अधिकतर सड़कें बंद कर दी गई हैं। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सोमवार को सभी निजी, सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

लाहौल स्पीति में बर्फबारी, दो लोग लापता

लाहौल स्पीति के लोसर में बर्फबारी जारी है। भारी बारिश के कारण कुल्लू जिला प्रशासन ने श्री खंड महादेव की यात्रा पर 10 जुलाई तक रोक लगा दी है। इस यात्रा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और दो श्रद्धालु लापता हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें