Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar : लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई टेंशन, उफान पर कई...

Bihar : लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई टेंशन, उफान पर कई नदियां, लोगों में भय का माहौल

Bihar, अररियाः लगातार हो रही भारी बारिश और नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र से छोड़े जा रहे पानी के कारण जिले की नदियां उफान पर हैं। जिले में बहने वाली परमान, बकरा, नूना, सिंधिया, घाघी, रतुआ, सुरसर आदि नदियां और नाले पानी से लबालब हैं। अचानक पानी आने से नदियां उफान पर हैं।

निचले इलाकों में फैल रहा पानी

नतीजतन नदी का पानी नदी से सटे निचले इलाकों में फैलने लगा है। नदी कई गांवों में फैल गई है जिससे ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं। नूना नदी सबसे ज्यादा उफान पर है। नतीजतन सिकटी प्रखंड के सालगुड़ी, कचना, बांसबाड़ी, सिघिया, साहू टोला, पड़रिया, ओलाबाड़ी, दहगामा आदि इलाकों में नदी का पानी फैल गया है। परमान नदी के कारण जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों, अमौना, कुसमाहा, पिपरा, कलुआ, बैजनाथपुर, अमहारा, घोरघट, रमई, गुरमाही, खवासपुर आदि गांवों के निचले इलाकों में नदी का पानी फैल गया है।

यह भी पढ़ेंः-Up Weather Update: राजधानी समेत इन 15 जिलों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

किसानों की बढ़ी परेशानी

कई जगहों पर पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। वहीं कुर्साकांटा प्रखंड के सौरगांव, रहटमीना, लक्ष्मीपुर, जागीर परासी, सिकटिया आदि पंचायतों में नदी का पानी लोगों के घर-आंगन में प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। अचानक पानी आने से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगे फसल के पौधे भी डूब गए हैं, जिससे किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है। बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। डीएम इनायत खान ने सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को स्थिति पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें