देश Featured

हिमाचल में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, 18 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

rain Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण बाढ़ व भूस्खलन की घटनाओं में जान-माल की भारी क्षति हो रही है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल प्रदेश को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भूस्खलन में 22 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं दर्जनों लोग घायल हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी बारिश (Himachal Weather Alert) से राहत मिलने की संभावना नहीं है। विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि राज्य में 20 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। 18 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान यानी 15 अगस्त को भारी बारिश (Himachal Weather Alert) की संभावना है।

कांगड़ा व सुजानपुर में सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा में सबसे ज्यादा 27 सेंटीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा सुजानपुर टीहरा और धर्मशाला में 25-25, पालमपुर में 22, गुलेर में 19, जोगेंद्रनगर, नगरोटा सूरियां में 18-18, कटुआला, सुंदरनगर में 17-17, बलद्वाड़ा में 15, मंडी में 14, बरठीं में 13, नाहन में 13. 11, घुमारवीं और कसौली में 10-10 सेमी बारिश (Himachal Weather Alert) हुई। ये भी पढ़ें..HP: हिमाचल में प्रकृति का कहर! बारिश व भूस्खलन से 24 घंटे में 22 की मौत

भूस्खलन के कारण दो NH समेत 621 सड़कें बंद 

राज्य में भूस्खलन के कारण सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जबकि हजारों ट्रांसफार्मर खराब होने से ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल है। राज्य आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम तक राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 621 सड़कें अवरुद्ध हैं। हमीरपुर और मंडी जोन में 189-189 सड़कें बंद हैं। शिमला जोन में 146 और कांगड़ा जोन में 95 सड़कें बंद हैं। शिमला जोन और शाहपुर जोन में एक-एक राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है। इसके अलावा 4697 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। सबसे ज्यादा मंडी में 2672, हमीरपुर में 928, शिमला में 328, सोलन में 130 और ऊना में 103 बिजली ट्रांसफार्मर खराब हैं। इसके अलावा राज्य भर में 902 पेयजल परियोजनाएं भी बाधित हो गई हैं। मंडी में 708 और बिलासपुर में 91 पेयजल परियोजनाएं बंद हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)