भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मौजूद दो सिस्टम बारिश का कराण बन रहे हैं। सोमवार को कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इधर, राजस्थान में चंबल नदी पर बने कोटा बैरज से पानी छोड़े जाने की वजह से मुरैना जिले में चंबल नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के करीब 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 8 अगस्त के बाद भारी बारिश का एक और दौर शुरू होने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश में 1 जून से अब तक औसतन 5 फीसदी ज्यादा बारिश हुई हैं। इनमें राज्य के पूर्वी हिस्से में 9% कम और पश्चिमी हिस्से में 13% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. सिवनी में 28 इंच, नरसिंहपुर में 27 इंच बारिश हुई है। छिंदवाड़ा, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, सीहोर, रतलाम में आंकड़ा 24 इंच से ज्यादा है। जबकि बालाघाट, मंडला, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, रायसेन, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में नरसिंहपुर में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।उमरिया में आधा इंच से अधिक पानी गिरा। जबलपुर, दमोह, मलाजखंड, पचमढ़ी, सागर, उज्जैन, इंदौर, धार और गुना में भी हल्की बारिश हुई।
यह भी पढ़ें-Jharkhand: इंटरमीडिएट की पूरक परीक्षाएं आज से, निषेधाज्ञा लागू
शनिवार से सोमवार रात तक राजस्थान के कोटा बैराज के सात गेट खोलकर 9563 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। मुरैना के उसैद-पिनाहट घाट पर जलस्तर 118 मीटर से ऊपर है. अभी कोटा बैराज से दो दिन और पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में प्रशासन ने चंबल के किनारे बसे गांवों को खाली कराने के आदेश जारी कर दिए हैं. इन गांवों में घेर, बिलपुर, कुठियाना समेत अन्य गांव शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले साल बाढ़ के कारण नदी किनारे बसे गांव में भारी नुकसान हुआ था।
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के मुताबिक ट्रफ लाइन हिमालय की ओर शिफ्ट हो गई है, लेकिन कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव से राज्य के पूर्वी हिस्से में थोड़ा असर पड़ेगा। कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में मौसम साफ रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)