Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशज्ञानवापी सर्वे मामले में सुनवाई पूरी, गुरूवार को फैसला सुनाएगा कोर्ट

ज्ञानवापी सर्वे मामले में सुनवाई पूरी, गुरूवार को फैसला सुनाएगा कोर्ट

वाराणसीः ज्ञानवापी सर्वे मामले की सुनवाई बुधवार को दोपहर चार बजे करीब पूरी हो गई। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने सुनवाई करने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया है। गुरुवार को फैसला सुनाया जायेगा। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण मामले में बुधवार को सुनवाई हुई।

दोनों पक्षों की अधिवक्ताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा है। मुकदमें में वादी पक्ष ने मस्जिद परिसर के तहखाने की वीडियोग्राफी कराने की मांग है। जबकि प्रतिवादी पक्ष की तरफ से एडवोकेट कमिश्नर को बदलने के लिए याचिका दाखिल की है। कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि सर्वे को लेकर मैंने कोई पक्षपात नहीं किया है।

ये भी पढ़ें..आधुनिक तकनीक से लैस होगी यूपी विधानसभा, हाईटेक व्यवस्था में होगी…

सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में पत्रावली 61 (ग) और 56 (ग) पर सुनवाई हुई। सोमवार, मंगलवार और बुधवार तीन दिनों तक दोनों पक्षों की बहस हुई। दोनों पक्षों ने न्यायालय में अपनी दलीलें पेश की हैं। फैसले के लिए 24 घंटे का इंतजार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें