झज्जरः हरियाणा के झज्जर जिले के ग्राम बादली एवं बुपनियां के बीच कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जान गंवाने वाले सभी लोग गुजरात के मेहसाना जिले के रहने वाले थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह सात बजे के करीब यह हादसा कार की एक खड़े ट्रक में टक्कर लगने से हुआ। गांव बादली और बुपनिया के बीच पेट्रोल पंप के पास मानसर की ओर से आ रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। गुजरात नंबर की सफेद रंग की यह क्रेटा कार कुंडली की तरफ जा रही थी।
ये भी पढ़ें..तमंचे के दम पर शराब ठेके से 40 हजार रुपए लूट ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुआ वीडियो
कार में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से एक घायल को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। घायल की हालत भी नाजुक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान प्रांचिल चौधरी, जगधीरा चौधरी, वकील चौधरी और भरत भाई चौधरी के तौर पर हुई है। फिलहाल चारों शवों को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ के शव गृह में रखवा दिया गया है। हादसे के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक अरविंद दहिया ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)