Featured हरियाणा

Nuh Violence: नूंह हिंसा में अब तक दो पुलिसकर्मियों समेत 6 की मौत, CM खट्टर ने की उच्च स्तरीय बैठक

Haryana Nooh Violence चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नूंह में फैली हिंसा के बाद अब तक प्रभावित क्षेत्र में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो पुलिस कर्मचारी हैं। हिंसा की घटनाओं के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में एक उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें गृहमंत्री अनिल विज तथा राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

साजिश के तहत यात्रा और पुलिस पर किया गया पथराव 

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम और नूंह में हर साल धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस साल भी इस आयोजन के तहत सोमवार को यात्रा निकाली गई। कुछ लोगों ने साजिश के तहत यात्रा और पुलिस पर पथराव किया, जिससे यात्रा बाधित हुई। यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। कुछ ही पलों में यह हिंसा (Nooh Violence) भड़क गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के बाद एडीजीपी सीआईडी, एडीजपी लॉ एंड आर्डर व अन्य पुलिस अधिकारियों को वहां भेजा गया। ये भी पढ़ें..Nuh Violence: अब गुरुग्राम में भड़के नूंह हिंसा के शोले, उपद्रवियों मस्जिद को लगाई आग, इमाम की हत्या उन्होंने बताया कि अब तक केंद्रीय सुरक्षा बलों की 16 तथा हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियों को मेवात में तैनात किया गया है। नूंह तथा आसपास के जिलों में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। आज की बैठक में सभी प्रभावित जिलों के ताजा हालात की समीक्षा की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 44 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें 70 व्यक्तियों को नामजद किया गया है।

हिंसा में बाहरी लोग भी शामिल

उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच से पता चला है कि हिंसा में कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे। वहीं इस हिंसा में जान-माल के नुकसान पर भी रिपोर्ट मांगी गई है। हरियाणा की खट्टर सरकार जहां मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देगी, वहीं आर्थिक नुकसान की भी भरपाई की जायेगी। सीएण खट्टर ने कहा कि शांति वार्ता समितियों द्वारा लगातार लोगों से मुलाकात कर स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)