Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमHaryana: फर्जी पुलिस अधिकारी व पत्रकार बन सैकड़ों वारदातों को दिया अंजाम,...

Haryana: फर्जी पुलिस अधिकारी व पत्रकार बन सैकड़ों वारदातों को दिया अंजाम, गैंग का पर्दाफाश

50 year old man arrested in Rajasthan sextohorn

 

गुरुग्रामः गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी पत्रकार और पुलिस अधिकारी बनकर साइबर अपराध करने के आरोप में जेल भेजने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी देश भर में सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन दो आरोपियों समेत कुल तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस रिमांड में हुए कई खुलासे

घटना में शामिल चालक सुनील को 5 जून को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान उसने अपने साथियों के बारे में खुलासा किया। उसके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है। आरोपी सुनील के खुलासे के आधार पर पुलिस ने बाकी आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। दोनों आरोपियों को जयपुर से ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान 8वीं पास मोहित कुमार टांक (29) निवासी देवकीनंदन, मध्य प्रदेश और वर्तमान में जयपुर में हुई है। इसकी उम्र 37 साल और दसवीं पास है। पूर्व पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल, थाना प्रबंधक निरीक्षक वेद प्रकाश, उपनिरीक्षक जसवंत, थाना प्रभारी झारसा की टीम ने इस अभियान को सफल बनाया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहित जयपुर में टूरिस्ट गाइड का काम करता था। करीब 9 साल पहले वह डिस्को में काम करने गया था। वहां उनकी मुलाकात तहलका चैनल के मालिक इब्राहिम शेख से हुई। अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होने के कारण उन्होंने इब्राहिम शेख के साथ मिलकर मुंबई में अच्छे रुतबे के लोगों का स्टिंग ऑपरेशन करना शुरू किया।

यह भी पढ़ेंः-HP: एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन की पहली बैठक में टूरिज्म को लेकर हुई चर्चा

साल 2020 में कोविड के चलते लॉकडाउन हो गया और वह वापस जयपुर आ गए। पता चला है कि मोहित टांक स्टिंग ऑपरेशन में माहिर था। उसने जयपुर निवासी देवकीनंदन व सुनील के साथ मिलकर रंगदारी की योजना बनाई। तरह-तरह की वेबसाइट के जरिए उसने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू किया। थानों की जानकारी लेंगे। वे थानों के गेट पर लोगों को बुलाते थे, ताकि उन्हें विश्वास हो जाए कि वे असली पुलिसकर्मी हैं। इनमें से देवकीनंदन ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई, जबकि मोहित कुमार टांक पत्रकार बने।

गुरुग्राम में ऐसे दिया घटना को अंजाम

गौरतलब है कि चार जून 2023 को एक व्यक्ति ने झारसा पुलिस चौकी को तहरीर देकर कहा था कि एक व्यक्ति ने वेबसाइट के माध्यम से उससे संपर्क किया और सेवा मांगी। साथ ही उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उसे सेक्टर-39 स्थित साइबर पार्क में बुला लिया। वहां से उन्हें नगदी देने के साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें