उत्तर प्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरियां बरेली में मिलीं

हरिद्वारः सप्तऋषि क्षेत्र से तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं थीं। एक साथ तीन किशोरियों के लापता होने पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ था। हरिद्वार सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमें किशोरियों की तलाश में लगी हुई थीं।रविवार देर रात पुलिस को तीनों किशोरियों के बारे में सूचना मिली कि ये किशोरियां यूपी के बरेली जिले में हैं। इनमें से एक किशोरी पलक के मामा के यहां तीनों पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें..पुण्यतिथि विशेषः महापरिनिर्वाण दिवस पर जानें डॉ. अम्बेडकर के अनमोल विचार

जानकारी के अनुसार तीनों किशोरियां हैंडीक्राफ्ट गली भूपतवाला की रहने वाली हैं। तीनों में से एक किशोरी हैंडीक्रॉप्ट का सामान बनाने का कार्य करती है, जिसे वह पास में ही रहने वाले राजीव पांडे नाम के व्यक्ति को देती है। इसके साथ ही वह व्यक्ति उसे कच्चा माल उपलब्ध कराता है। इसी कड़ी में किशोरी (16) अपने से छोटी उम्र की दो किशोरियों को लेकर हैंडीक्रॉफ्ट का सामान देने के लिए राजीव पांडे के घर गई थीं। सामान देने के बाद तीनों वहां से चली गईं, लेकिन घर वापस नहीं लौटी है।

परिजनों ने उन्हें हर जगह ढूंढा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद देर शाम परिजन सप्तऋषि चौकी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। किशोरियों के लापता होने की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह और एसएसआई अरविंद रतूड़ी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली।

रविवार देर रात परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों लड़कियां यूपी के बरेली में हैं। इसमें से एक का नाम पलक है। पलक परिजनों को बिना बताए दोनों लड़कियों को अपने साथ लेकर बरेली अपने मामा के यहां चली गई थी। मामा ने ही देर रात फोन पर परिजनों को उनके आने के बारे में सूचना दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)