Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अचानक आग (Polythene factory burnt) लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। बताया गया है कि फैक्ट्री के अंदर पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन के रोल बनाए जाते हैं।
Haridwar: फैक्ट्री में बनाई जाती पॉलिथीन
जानकारी के मुताबिक मंगलौर के मंडावली गांव में स्थित बांग्ला नाम की फैक्ट्री है और इस फैक्ट्री में पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन बनाई जाती है। देर रात फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक फैक्ट्री में आग (Polythene factory burnt) लग गई। आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें आसमान की तरफ उठने लगीं।
ये भी पढ़ेंः- Kurla Bus Accident में बढ़ी मृतकों की संख्या, 8 लोगों ने गंवाई जान
बताया जा रहा है कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं और इस आग ने आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी मचा दी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि मौके पर दमकल की दस गाड़ियां बुलानी पड़ीं।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
हालांकि फैक्ट्री के आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराना पड़ा और बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहत की सांस ली। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि इस आग में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।