Uttarakhand UCC Bill: बिल पास होने पर BJP ने मनाया जश्न, एक दूसरे को खिलाई मिठाई

13

Uttarakhand UCC Bill: भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार का विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल पारित होने पर चंद्राचार्य चौक पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर एवं आतिशबाजी कर उत्सव मनाया।

2 दिन की लंबी चर्चा के बाद पास हुआ UCC Bill

इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा है कि, ‘देश का पहला समान नागरिक संहिता बिल उत्तराखंड सरकार में पास हो गया है। 2 दिन की लंबी चर्चा के बाद सदन में ध्वनि मत से पास हुआ है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी जनप्रतिनिधियों धन्यवाद के पात्र हैं। इसी के साथ-साथ विधानसभा में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारी एवं उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने वाला विधेयक संशोधन के साथ सदन में सर्वसम्मति से पारित हुआ।

UCC Bill उत्तराखंड वासियों के लिए मील का पत्थर

भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि ‘प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व में पास हुआ यह ऐतिहासिक समान नागरिक संहिता बिल उत्तराखंड वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सभी धर्म, समुदायों के लिए एक समान एक बराबर कानून अति आवश्यक था। इस कानून के बनने से संपूर्ण प्रदेशवासियों में समानताओं का भाव उत्पन्न होगा। यह विधेयक मातृशक्ति के सम्मान व सुरक्षा के प्रति पुष्कर सिंह धामी सरकार के संकल्प को परिलक्षित करता है।’

Virat Kohli की नकल करते नजर आए Shahid Kapoor, देखें मजेदार वीडियो

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट ,तरुण नैय्यर, लव शर्मा, मनोज गर्ग ,अनिल अरोड़ा विशाल गर्ग, सुनील शेट्टी, सचिन बेनीवाल, नकली राम सैनी, नेत्रपाल चौहान, सचिन शर्मा, सिद्धार्थ कौशिक, प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, सरिता यादव, सरोज जाखड़, रजनी वर्मा, मनोज शर्मा, अरुण आर्य, दीपांशु विद्यार्थी, आकाश भाटी, अनिल कुमार, कामिनी सदाना, सचिन अग्रवाल, राहुल शर्मा, विक्की शर्मा आदि उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)