Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : ऑपरेशन स्माइल के तहत दो बच्चों को किया गया...

Haridwar News : ऑपरेशन स्माइल के तहत दो बच्चों को किया गया रेस्क्यू

Haridwar News : पुलिस की टीम ने परिजनों से बिछड़े दो बच्चों को उनके सुपुर्द किया है। परिजनों ने बच्चों के मिलने पर पुलिस का आभार जताया। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस लावारिस बच्चों का रेस्क्यू कर उनके परिजनों से मिलवाने का कार्य कर रही है।

हरिद्वार बस स्टेशन पर बिछड़ा था बच्चा       

इसी कड़ी में विगत छह माह पूर्व बजरंगी उम्र 12 वर्ष पुत्र स्व. राजू गुरुंग गर्मियों में काम की तलाश में हिमाचल के कुल्लू जाते समय हरिद्वार बस स्टेशन पर अपने दादा से बिछड़ गया। उन्होंने उसे तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। हरिद्वार पुलिस ने नेपाल उनके गृह जनपद से संपर्क किया, जिसके बाद आज लगभग 6 माह बाद बच्चे को उनके परिजनों से मिलवाया गया। पुलिस को यह सफलता बजरंगी की काउंसलिग व उनके परिजनों की तलाश के बाद मिली। पुलिस ने बजरंगी के दादा मन बहादुर के आग्रह पर उसके चाचा आकाश गुरूंग के सुपुर्द कर दिया। बजरंगी के माता-पिता का देहांत हो चुका है।

वहीं दूसरी ओर ग्राम आरा, बिहार निवासी दानिश उम्र 15 वर्ष पुत्र स्व. मो. इस्लाम करीब एक माह पूर्व दिल्ली में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के पास जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया। परिवार ने उसे दिल्ली और गांव सहित हर जगह तलाशा, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली। हरिद्वार पुलिस से मिली सूचना पर उन्हें राहत मिली, और वे अपने बेटे को लेने हरिद्वार पहुंचे।

ये भी पढ़ें: Korba News : हॉस्टल में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की हालत गंभीर

Haridwar News :  परिजनों को सुपुर्द किए गए बच्चे   

दोनों बालकों के परिजनों को प्रभारी निरीक्षक ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। वहां काउंसलिंग और विधिक कार्यवाही के बाद बालकों को कनखल स्थित खुला आश्रय गृह से मुक्त कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजन व बच्चे एक-दूसरे को मिलकर खासे खुश नजर आए। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें