Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, नशीली दवाओं के...

Haridwar News : स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Haridwar News : चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने स्मैक व नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपित उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं, जो नशीली दवाई व स्मैक को बरेली से लाकर लक्सर क्षेत्र में सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

4 स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा    

पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार चेतन पुलिस कर्मी कांस्टेबल प्रकाश खनेडा और वीरेंद्र तोमर के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अकबरपुर ऊद वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान खंडार के पास से फरदीन नाम के व्यक्ति को 4 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ेंः- Bangladesh: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी

Haridwar News :  105 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और कांस्टेबल अनिल वर्मा ने भी चेकिंग के दौरान हबीबपुर कुड़ी तिराहे से नशे के सौदागर जहूर नाम के व्यक्ति को 105 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार और कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि, गिरफ्तार किये गए आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें