Featured मनोरंजन

हैप्पी बर्थडेः फिल्मों में आने से पहले कियारा आडवाणी ने बदल लिया था अपना नाम

मुंबईः फिल्म जगत की खूबसूरत और मासूम अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी मेहनत से फिल्म जगत में सफलता का वह मुकाम हासिल किया, जिसका सपना हर स्ट्रगलिंग कलाकार देखता है। 31 जुलाई, 1992 को मुंबई में जन्मी कियारा आडवाणी एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कियारा के पिता का नाम जगदीप आडवानी और मां का नाम जेनेविज जाफरी है। कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले ही उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया। कियारा ने साल 2014 में आई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘फुगली’ से फिल्म जगत में कदम रखा।

कबीर सदानंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कियारा के अलावा जिम्मी शेरगिल, मोहित मारवाह, विजेंद्र सिंह और अर्फी लाम्बा भी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद साल 2016 में कियारा को नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में कियारा ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस फिल्म के बाद कियारा एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

यह भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर भारत-इंडोनेशिया ने की पेट्रोलिंग, जानें इसका क्या है मकसद

साल 2019 में कियारा की दो फिल्में कबीर सिंह और गुड न्यूज व्यवसायिक रूप से उनकी सबसे सफल फिल्मों में रही। इसके बाद कियारा फिल्म गिल्टी , लक्ष्मी, इंदु की जवानी आदि फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में कियारा ने मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेण्डर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करा कर खूब सुर्खियों बटोरी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही एक के बाद एक लगातार चार फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसमें शेरशाह, भूल भुलैया, मिस्टर लेले और जुग जुग जियो शामिल हैं।