Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमातम में बदली शादी की खुशियां, एक के बाद एक फटे तीन...

मातम में बदली शादी की खुशियां, एक के बाद एक फटे तीन गैस सिलेंडर

 

बाड़मेरः चौहटन थाना क्षेत्र के सैंयों का ताला गांव के एक घर में चल रही शादी की खुशियों के बीच घर में एक के बाद एक तीन गैस सिलेंडर फटने से कोहराम मच गया। इस घटना के बाद पूरे घर में भीषण आग लग गई। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना में घर में बनी 2-3 कच्ची झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. वहीं, नकदी और सोने-चांदी के जेवरात भी जलकर राख हो गए।

जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के सैय्यों का ताला गांव निवासी बाबूलाल पुत्र जेठाराम के घर 13 मई को उनकी दोनों बेटियों माली और मांगी की शादी होने वाली थी। एक दिन पहले ही दोनों बेटियों की पात बिठाई की रस्म के साथ शादी की रस्में शुरू हो गईं। इसी बीच बुधवार को घर में चाय बनाते समय अचानक गैस लीक होने से सिलेंडर फट गया। इसके बाद आग लग गई। इसके बाद घर में रखे दो और सिलेंडर भी एक के बाद एक फट गए। यह देख आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ऐसे में लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस दौरान घर में रखा कैश व जेवरात जलकर राख हो गया।

चौहटन थाने के एएसआई नेनाराम ने बताया कि उनकी पुत्री माली और मांगी की शादी 13 मई को सइयों के ताला निवासी बाबूलाल पुत्र जेठाराम साय के घर होने वाली थी। घर में शादी को लेकर कार्यक्रम चल रहा था और मेहमान भी आ गए थे। बुधवार को घर के पीछे छतरी में मेहमानों के लिए चाय बन रही थी। इसी दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर फट गया और आग लग गई।

यह भी पढ़ेंः-मथुराः पुलिस पर पथराव मामले में 4 नामजद सहित लगभग 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इसी बीच दूसरे कमरे में रखे दो सिलेंडरों में भी आग लग गई और उनमें भी विस्फोट हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर दमकल को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि घर में करीब चार लाख रुपये नकद और बेटियों के जेवरात जल गये, जबकि चार लोगों की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें