Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर आज जहांगीरपुरी में निकाली जाएगी शोभायात्रा, छावनी में तब्दील हुई राजधानी

hanuman-jayanti-jahangirpuri-shobhayatra नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी में इस बार पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा के लिए पुलिस ने इजाजत दे दी है। साथ ही क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए बुधवार को पुलिस ने मार्च किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए । दरअसल हनुमान जयंती पर राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। राजधानी के कई इलाकों के संवेदनशील होने व गड़बड़ी ना हो इसको लेकर भी द‍िल्‍ली पुल‍िस पूरी तरह से अलर्ट है। विश्व हिंदू परिषद ने जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने का पहले ही ऐलान कर दिया था, लेकिन जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने के लिए पुलिस इजाजत देने को तैयार नहीं थी। बाद में बुधवार देर रात पुलिस ने शोभायात्रा निकालने के लिए हरी झंडी दे दी है। अब कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी इलाका और अन्य जगहों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जुलूस का रूट तैयार कर लिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक निश्चित दूरी में जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है। पुलिस के मुताबिक आयोजन समिति से भी बातचीत की गई है और कानून व्यवस्था के मुताबिक यात्रा कराने की अपील की गई है। ये भी पढ़ें..IPL 2023, RR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से हराया हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से उत्तम नगर और बुराड़ी में सुबह 10 बजे और चाणक्य नगर और भलस्वा डेयरी से सुबह 11 बजे शोभायात्रा निकालने की तैयारी की गई है। इसके अलावा राजस्थानी रामलीला मंच ए ब्लॉक व मुखर्जी नगर के जहांगीरपुरी ई ब्लॉक व करोल बाग से दोपहर 2 बजे व 3 बजे पूजा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में जमकर बवाल हुआ था। शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा भड़क गई थी। इस बवाल और पत्थरबाजी में आठ पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हो गए थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)