छत्तीसगढ़ Featured

धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती, मंदिरों में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़

hanuman-jayanti

Hanuman Jayanti 2024: पवनसुत हनुमान की जयंती के अवसर पर शहर से लेकर गांव में स्थित सभी मंदिरों में भगवान संकट मोचन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना और भव्य आरती करके लोगों ने सुख और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। 

बता दें, मंदिरों में पवन पुत्र हनुमान की आराधना हर मंगलवार और शनिवार को की जाती है। वहीं आज मंगलवार के दिन ही हनुमान जयंती का शुभ दिन है। कहा जाता है कि, इस दिन सच्चे मन से की गई प्रार्थना और मनोकामना जरुर पूरी होती है। इस शुभ मौके पर शहर के किले के हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, श्रीराम जानकी मठमंदिर, हनुमान मंदिर रूद्री सहित अन्य हनुमान मंदिरों में दिनभर अलग-अलग कार्यक्रम हुए। साथ ही पुराना बस स्टैंड के पास स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह 5:30 बजे से ही अभिषेक पूजा की शुरुआत हुई। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से भंडारे की शुरुआत हुई। 

मुजगहन के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई 

बता दें, धमतरी शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत मुजगहन के प्राचीन मंदिर धूनादास मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों द्वारा पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा गया। जिसके बाद सोलह श्रृंगार और आरती करके लोगों में भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया।

सुन्दरकांड का किया गया पाठ 

कुरुद नगर में बड़े ही भक्ति भाव और धूमधाम के साथ लोगों ने हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ शुरु कर दिया। साथ ही हनुमान जी को बंदन का चोला भी चढ़ाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। 

ये भी पढ़ें: Chaitra Purnima 2024: चैत्र पूर्णिमा पर इन चीजों का करें दान, बन जाएंगे धनवान

हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया। भक्तों ने भगवान हनुमान जी को बंदन का चोला भी चढ़ाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही कुरूद नगर के समस्त हनुमान मंदिरों बजरंग मंदिर बजरंग चौक, पुराना बाजार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर आदि में भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)