छत्तीसगढ़

Guru Purnima : 'आज के तकनीकी युग में भी शिष्यों के मार्गदर्शक हैं गुरु'

कोरबा : गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के पावन अवसर पर माँ भारती की सेवा में तत्पर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का पर्व मनाया गया। इस तारतम्य में शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा में प्राचार्य व गुरुजनों को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी का छाया चित्र एवं श्रीफल भेंट कर आशीष प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें..धमतरी में लगातार बारिश से नाले व सड़कें उफान पर, 40...

शा.ई.वि.पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. सक्सेना जी ने गुरु एवं शिष्य के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि गुरु एक शिक्षक से लेकर के सर्व साधारण व्यक्ति तक हो सकता है गुरु का शिष्य के जीवन में एक अहम भूमिका होती है। गुरु एक दीपक की भांति प्रकाशवान होता है जो अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करके ज्ञान की ज्योति प्रकाशित करके विद्यार्थी जीवन को सर्वोत्तम बनाकर इस भीड़ रुपी संसार में पृथक पहचान लेकर के पथ प्रदर्शक अर्थात मार्गदर्शक का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही आज का युग एक तकनीकी युग है, परंतु यथार्थ एक गुरु और एक शिष्य के बीच में संवाद होता है उससे असीमित ज्ञान का प्रकटीकरण होता है जिससे अपनी संस्कार और सभ्यता को समझने परखने का ज्ञान प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि भारत की इस गुरु शिष्य की परंपरा एक प्रशंसनीय अनुकरणीय संस्कार है जिससे एक आत्मीय प्रेम गुरु और शिष्य के बीच में बनता है जो एक अटूट, सदैव जीवंत रहता है। इसी तारतम्य में विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने एवं सुव्यवस्थित संस्कारित शिक्षा प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का गुरुजनों ने आशीष प्रदान कर स्वस्थ रहने की कामना की। कार्यक्रम में प्रमुक रूप से विभाग छात्रा प्रमुख मनीषा सोनी, ज़िला संयोजक सन्नी यादव, कार्यालय मंत्री राहुल महंत, शक्षम यादव रविंद्र, हर्ष डहरिया इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

गुरुजनों का किया गया सम्मान -

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद कार्यालय में बुधवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का पर्व मनाया गया। पूजा के पश्चात रायपुर स्थित मानसिक दिव्यांग बाल गृह (बालक) माना कैम्प, मानसिक दिव्यांग बालिका गृह पुरानी बस्ती एवं स्पीच थेरेपी सेंटर के सभी गुरुजनों का सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष चन्द्रेश शाह ने किया। सम्मानित होने वालों में संगीता जग्गी, जीतेन्द्र मिश्रा, संजू मिश्रा, प्रभा शेन्द्रे, इन्द्रसेन वर्मा, मिनेश साहू, सती साहू, नीलम शर्मा, विनिता साहू, भरत साहू, अमुधर सिक्का, ठकेश्वर साहू, हेमपुष्पा चंद्रा, सुमित्रा, सृस्टि राव, कांति बाग़, पूजा मिसलवार शामिल रहे। गुरु सम्मान समारोह के पश्चात भोजन की व्यवस्था भी किया गया। इस अवसर पर परिषद के संयुक्त सचिव इंदिरा जैन, प्रकाश अग्रवाल, राजेन्द्र निगम कार्यकारिणी सदस्य बसन्त हुददार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा मिसलवार ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)