Sports IPL 2024 Featured

GT vs DC Highlights: दिल्ली ने दर्ज की IPL इतिहास में की सबसे बड़ी जीत, गुजरात ने नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

blog_image_6620b908013df

GT vs DC Highlights, IPL 2024: गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 32वें  में मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात द्वारा मिले 89 रन के लक्ष्य को दिल्ली के बल्लेबाजों ने 4 विकेट गंवाकर 67 गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। गेंद के लिहाज से दिल्ली की आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है। जबकि गुजरात के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

GT vs DC Live Score: दिल्ली के गेंदबाजों ने मचाया तांडव 

अहमदाबा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं दिल्ली के गेंदबाजों ने ऐसा तांडव मचाया कि गुजरात टाइटंस की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 रन पर ही सिमट गई। गुजरात के लिए राशिद खान 31 रन शीर्ष स्कोरर रहे। गुजरात के केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंचे। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 3, इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में दिल्ली के के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क 20, अभिषेक पोरल (15), शाई होप (19), कप्तान ऋषभ पंत (16*) और सुमित कुमार (9) की छोटी पारियों की बदौलत 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर छह विकेट से जीत हासिल कर ली। पंत को उनकी बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। दिल्ली की यह 7 मैचों में तीसरी जीत है। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। जबकि गुजरात की यह चौथी हार है। गुजरात की टीम कुल छह अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ेंः-KKR vs RR Highlights: सुनील नारायण के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, दो विकेट से जीता राजस्थान

IPL इतिहास का सबसे कम स्कोर

बता दें कि गुजरात की पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 रन पर ही सिमट गई। जो आईपीएल के इतिहास में उनका सबसे कम स्कोर। इससे पहले गुजरात का सबसे कम स्कोर 2023 में दिल्ली के खिलाफ 125/6 था । इस सूची में टाइटंस टॉप पर पहुंच गई है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (IPL 2012 में 92 रन) के नाम दर्ज था। 

वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में दिल्ली की टीम ने 67 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। गेंदों के लिहाज से दिल्ली की आईपीएल में यह सबसे बड़ी जीत है। सबसे ज्यादा गेंदों से आईपीएल जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। जो 2008 में 68 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को 87 गेंद शेष रहते हराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)