Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

वाराणसीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे। वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति की आगवानी की और अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।

एयरपोर्ट के विमानतल पर ही प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया। यहां से राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बरेका ग्राउंड के लिए रवाना हो गये।

यह भी पढ़ेंःकमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, सामने रखी ये मांग

बरेका खेल मैदान में अस्थाई हेलीपैड पर भी राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। यहां के गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। दर्शन पूजन के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर भी देखेंगे। फिर राष्ट्रपति यहां से दशाश्वमेघ घाट गंगा आरती में शामिल होने पहुंचेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें