Home प्रदेश शुक्रवार को मनाया जाएगा ‘गुड फ्राइडे’, प्रभु यीशू के बलिदान का प्रतीक...

शुक्रवार को मनाया जाएगा ‘गुड फ्राइडे’, प्रभु यीशू के बलिदान का प्रतीक है यह पर्व

उदयपुरः प्रभु यीशू मसीह के बलिदान का प्रतीक पर्व ‘गुड फ्राइडे’ अर्थात ‘शुभ शुक्रवार’ 15 अप्रैल को मनाया जायेगा। उदयपुर शहर के समस्त गिरिजाघरों में गुड फ्राइडे पर्व को मनाने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सभी गिरिजाघरों में प्रबंधन द्वारा निर्धारित समय पर सुबह तथा दोपहर को आराधना सभाओं का आयोजन होगा। शहर के 130 वर्ष पुराने चेतक सर्किल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में प्रातः 8 बजे से 9 बजे एवं दोपहर 12 से 3 बजे तक दो आराधना सभाएं होंगी। शेपर्ड मेमोरियल चर्च के मीडिया प्रभारी परमिनास मैथ्यू ने बताया कि मृत्यु से पूर्व प्रभु यीशू मसीह ने क्रूस पर से समस्त संसार की मानव जाति को सन्देश दिया जो दुनिया में ‘सेवन वर्ड्स फ्रॉम द क्रॉस’ अर्थात प्रभु यीशू द्वारा क्रूस से कहे गये सात कथन के नाम से विख्यात हैं।

प्रभु यीशू ने क्रूस की सजा के दौरान भारी शारीरिक वेदना के बीच अपने बैरियों, विरोधियों व शत्रुओं को क्षमा करते हुए प्रभु से प्रार्थना करते हुए कहा ‘हे पिता इन्हें क्षमा कर… क्योंकि वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं..’। क्रूस से कहा गया प्रभु यीशु मसीह का यह सन्देश समस्त संसार में प्रेम, क्षमा एवं शांति का मार्ग प्रशस्त करता है। शेपर्ड मेमोरियल चर्च में गुड फ्राइडे की आराधना के दौरान जबलपुर से आए मसीही वक्ता पास्टर राज इब्राहिम, पास्टर ईमानुएल डामोर व पास्टर अविनाश मैसी सन्देश प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें..केमिकल फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, छह लोग…

इसके साथ ही शहर के प्रमुख गिरिजाघरों संजय पार्क रानी रोड स्थित राजस्थान पेंटीकोस्टल चर्च, खारा कुआ स्थित सेंट ग्रेगोरियस ओर्थोडॉक्स चर्च, अलीपुरा स्थित आवर लेडी ऑफ फातिमा केथेड्रल चर्च, कलवरी कविनेंट चर्च गोविन्द नगर, डिवाइन चर्च मीरा नगर, गुड शेपर्ड चर्च तितरड़ी, इमानुएल मारथोमा चर्च सुखाड़िया नगर, अपोस्टोलिक क्रिस्चियन चर्च सवीना, लॉर्ड आवर राइचेजनेस चर्च डाकन कोटड़ा तथा अन्य सभी गिरिजाघरों में गुड फ्राइडे बड़ी श्रद्धा व समर्पण के साथ मनाया जायेगा। इसी क्रम में प्रभु यीशू मसीह की मृत्यु के पश्चात् तीसरे दिन पुनः जीवित होने की याद में ‘ईस्टर’ पर्व 17 अप्रैल को मनाया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version