Home देश केमिकल फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, छह लोग जिंदा...

केमिकल फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, छह लोग जिंदा जले, 13 झुलसे

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के मुसुनुरू मंडल के आखिरी गुडेम स्थित पोरस केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लगने के कारण पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। जानकारी के मुताबिक मृतक सभी बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। हालांकि अभी इनकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस और एनडीआरएफ के दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में 13 घायलों को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है।

ये भी पढ़ें..महंगाई का डबल अटैक ! PNG के साथ फिर बढ़े CNG के दाम, जानें नए रेट

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय 150 से अधिक कर्मचारी रासायनिक कारखाने में रात की शिफ्ट में काम कर रहे थे। एलुरु के एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से फैक्ट्री में आग लगी। आग लगने के समय फार्मास्युटिकल प्लांट की यूनिट 4 में अठारह व्यक्ति काम कर रहे थे। मरने वाले छह में से चार बिहार के प्रवासी श्रमिक थे। दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

वहीं मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। फिलहाल पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को घटना की गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है। हादसे में 13 घायलों को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version