बहराइच: पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहरा स्थित गोंडा-बहराइच मार्ग (Gonda-Bahraich road accident) पर बुधवार को बस व ट्रैक्टर ट्राली में सीधी टक्कर हो गयी। हादसे में बस में सवार दो बच्चों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोडवेज बस बुधवार को गोंडा जिले से सवारी लेकर बहराइच के लिए निकली थी। बस गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहरा स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास पहुंची थी, तभी ट्रैक्टर ट्रॉली से बस की आमने-सामने टक्कर (Gonda-Bahraich road accident) हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बहराइच अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें..Mathura Train Accident: अचानक प्लेटफाॅर्म पर चढ़ी ट्रेन, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गोंडा के पटेल नगर निवासी जमाल की बेटी सना (02) और मोहम्मद नगर डीहा गांव निवासी शिवम (08) को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जमाल की पत्नी शबनम, राम खेलावन और उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी नैना, बिहार निवासी सौरभ, गोंडा निवासी मीना, अर्पित मौर्य समेत 12 लोग घायल हो गए। हादसे (Gonda-Bahraich road accident) की सूचना मिलने पर एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। एसपी सिटी ने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायल हैं। सभी का इलाज चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)