Home उत्तर प्रदेश Mathura Train Accident: अचानक प्लेटफाॅर्म पर चढ़ी ट्रेन, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

Mathura Train Accident: अचानक प्लेटफाॅर्म पर चढ़ी ट्रेन, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

mathura-train-accident

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में देर रात एक ट्रेन हादसा (Mathura Train Accident) हो गया। दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा जंक्शन के लिए रवाना हुई ईएमयू ट्रेन मंगलवार की रात्रि मथुरा जंक्शन पहुंचते ही प्लेटफार्म पर चढ़ी। इस दौरान ट्रेन आगे लगे बिजली के पोल से टकरा गई और बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली साइड के ऐडिंग पाइंट पर ट्रेन के चढ़ने की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी के अलावा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तकनीकी टीम ने आकर मोर्चा संभाला। प्लेटफार्म का करीब 30 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंच गई थी। यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद उसे शकूर बस्ती वापस जाने के लिए प्लेटफार्म पर लगाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की रफ्तार अचानक बढ़ गई। उसने ऐडिंग पाइंट तोड़ दिया और प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चढ़ गई।

ये भी पढ़ें..‘घबराएं नहीं, सरकार आपके साथ है’, जनता दर्शन में आए लोगों को CM ने…

जान बचाने के लिए भागने लगे यात्री

दिल्ली शकूर बस्ती स्टेशन से उत्तर रेलवे की ईएमयू ट्रेन संख्या 64910 प्रतिदिन चलती है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री सफर करते हैं। मंगलवार को ट्रेन निर्धारित समय शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शकूर बस्ती से चली। ट्रेन रात 10 बजकर 49 मिनट पर मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगी थी। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए भागने लगे। इसकी वजह से यात्रियों के कुछ बैग ट्रेन के नीचे आ गए। लेकिन ट्रेन जब लाइट के पोल से टकरा कर रुक गई तो लोगों ने राहत की सांस ली।

प्लेटफाॅर्म के आगे का हिस्सा टूटा

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की गति निर्धारित गति से अधिक हो गई थी, जिसके कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गयी। ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर चढ़ जाने से प्लेटफाॅर्म का आगे का हिस्सा टूट गया है। आगरा रेल मंडल की प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे (Mathura Train Accident) में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक महिला मामूली रूप से घायल हुई है। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version